rajasthan gk in hindi- Palaces of rajasthan (architecture of rajasthan part-8)

rajasthan gk in hindi- Palaces of rajasthan (architecture of rajasthan part-8)
राजस्‍थान का स्‍थापत्‍य भाग-8
राजस्थान के प्रमुख राजमहल एवं प्रासाद


➤  राजस्थान में राजाओं, महाराजाओं, सामन्तों, ठिकानेदारों आदि ने अपने निवास के लिए महलों का निर्माण करवाया था, उनमें कुछ नष्ट हो गये तथा कुछ स्थानों के महल सुरक्षित हैं।
➤  बैराठ, नागदा, राजोरगढ़, भीनमाल तथा जालौर आदि स्थानों के महल नष्ट हो गये हैं।
➤  जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर, कोटा, बूंदी, करौली एवं जयपुर के महल सुरक्षित हैं।
➤  मुगलों के सम्पर्क से पूर्व के राजमहल सादगीपूर्ण तथा छोटे-छोटे कमरों वाले होते थे।
➤  जब राजस्थान के राजाओं का सम्पर्क मुगलों से हुआ तब नयी विधा का प्रयोग प्रारम्भ हुआ।
➤  मुगलों से सम्पर्क के बाद ईरानी स्थापत्य की विशेषताएं जैसे महलों में जलाशय, फव्वारे, उपवन, बाग-बगीचे, तोपखाना, शास्त्रागार, गवाक्ष, झरोखे, रगंमहल आदि बनाये जाने लगे।
➤  इस समय के प्रासादों का स्थापत्य कला उत्कृष्ट है।


उदयपुर का महल
➤  उदयपुर के राजमहल के बारे में फर्ग्यूसन लिखता हैं कि राजपूताने का यह सबसे बडा़ महल है तथा लंदन के विण्डसर महल की तरह विशाल हैं।


करौली राजमहल
➤  यह महल एक विशाल परकोटे से घिरा हुआ है।
➤  इसमें भित्तिचित्रों का अच्छा अंकन है।
➤  इसमें सफेद चंदन से महकने वाले उद्यान में 50 चंदन के वृक्ष हैं।


कोटा का हवामहल

➤  यह कोटा के गढ़ के पास निर्मित हवामहल हिन्दू स्थापत्य कला का सुन्दर नमूना है।

काम के नोट्स:

राजस्‍थान की चित्रकला





राजस्‍थान की ऐतिहासिक हवेलियां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top