Rajasthan gk in hindi- forts of rajasthan (architecture of rajasthan part-3)

Rajasthan gk in hindi- forts of rajasthan (architecture of rajasthan part-3)


राजस्‍थान का स्‍थापत्‍य भाग-3राजस्थान के प्रमुख दुर्ग

अचलगढ़
➤ 900 ई0 में इस दुर्ग का निर्माण परमार राजाओं ने करवाया था।


अलवर दुर्ग
➤ इसे बाला किला के नाम से भी जानते हैं।
➤ 300 मीटर ऊँचा तथा 5 कि.मी. के आकार से घिरा यह दुर्ग निकुंभ क्षत्रियों द्वारा निर्मित है।
➤ हसन खां मेवाती ने इसकी मरम्मत करवाई थी।
➤ 1775 ई. में कच्छवाह राजा प्रतापसिंह ने इस पर अधिकार कर लिया था।
➤ इसमें जलमहल व निकुंभ महल सुन्दर हैं।
➤ इस दुर्ग में जहाँगीर तीन साल तक रहा था इसलिए उसे सलीम महल भी कहते हैं।


आम्बेर का किला
➤ यह पार्वत्य दुर्ग है।
➤ जयपुर नगर से 10 कि.मी. उत्तर की ओर स्थित है।
➤ दुर्ग के दो तरफ पहाड़ियाँ और एक तरफ जलाशय हैं।
➤ हिन्दू-मुस्लिम स्थापत्य कला का मिश्रण है।
➤ दुर्ग में स्थित रंगमहल, दिलखुश महल तथा शीशमहल दर्शनीय है।


कुंभलगढ़
➤ 1458 ई. में. निर्मित यह दुर्ग शिल्पी मंडन के निर्देशन में पूरा हुआ था।
➤ इसे कुंभाल मेरू भी कहते हैं।
➤ यह राजस्थान के सर्वाधिक सुरक्षित किलों में से एक है।


गागरोन का किला
➤ काली सिन्ध नदी के तट पर स्थित यह किला जल दुर्ग श्रेणी का है।
➤ इसका निर्माण 11 वीं शताब्दी में परमारों द्वारा करवाया गया था।
➤ अब यह झालावाड़ जिले में स्थित हैं।

➤ इसमें सिक्के ढालने की टकसाल भी स्थापित की गयी थी।

काम के नोट्स:

राजस्‍थान की चित्रकला






राजस्‍थान की ऐतिहासिक हवेलियां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top