Handicrafts of Barmer

बाड़मेर की हस्तकला

बाड़मेर जिले की हस्तकला की अपनी खास पहचान है। यहां की उम्दा दस्तकारी का काफी विकास हुआ है। इस उद्योग ने उत्पादन और विपणन दोनों में अच्छी जगह बनाई है। बाड़मेर में कपड़े पर हाथ की छपाई, कपड़े की रंगाई, आरी—तारी, जूट—पट्टी, ऊनी गलीचा, कांच कशीदाकारी, पीतल पर नक्काशी, ऊनी पट्टू, चर्म कशीदाकारी, दरी बनुाई तथा लकड़ी पर खुदाई (नक्काशी) का कार्य बेजोड़ है। इन कलात्मक वस्तुओं ने राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी पहचान बनाई है। बाड़मेर का अजरक प्रिंट प्रसिद्ध है। इस प्रिंट में लाल और नीले रंग का प्रयोग किया जाता है। खत्री जाति इस कार्य को करने के लिए प्रसिद्ध है। इसी जिले का मलीर प्रिंट प्रसिद्ध है। इस प्रिंट में कत्थई रंग का प्रयोग किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top