Download Rajasthan Economic Review 2017-18 in Hindi-English PDF


राजस्थान की आर्थिक समीक्षा 2017—18

Rajasthan Economic Review 2017-18 

आर्थिक समीक्षा राज्य की अर्थव्यवस्था का एक विहंगम दृश्य प्रस्तुत करती है। इस प्रकाशन में विभिन्न क्षेत्रों जैसे सार्वजनिक वित्त, वृहद् आर्थिक समूह, राजस्थान की आर्थिक स्थिति, कृषि और उससे सम्बन्धित क्षेत्र, उद्योग, आधारभूत ढांचागत विकास, सामाजिक क्षेत्र विकास, ग्रामीण विकास और पंचायती राज में हुई प्रगति की गणना की जा सकती है. 


आर्थिक समीक्षा के प्रमुख बिन्दु:

Rajasthan Economic Review: Salient features 


1. वर्ष 2017—18 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार प्रचलित कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद अनुमान 8,40,263 करोड़ रूपये अनुमानित किये गए हैं जो गत् वर्ष की तुलना में 10.67 प्रतिशत अधिक हैं.
2. प्रचलित कीमतों पर राज्य के सकल मूल्य संवर्धन का कृषि क्षेत्र का योगदान 24.76 प्रतिशत है.
3. प्रचलित कीमतों पर राज्य के सकल मूल्य संवर्धन का उद्योग क्षेत्र का योगदान 27.83 प्रतिशत है.


4. प्रचलित कीमतों पर राज्य के सकल मूल्य संवर्धन का सेवा क्षेत्र का योगदान 47.41 प्रतिशत है.
5. स्थिर कीमतों पर राज्य का शुद्ध घरेलू उत्पाद 57,36,28 करोड़ रूपये और प्रचलित कीमतों पर 75,74,83 करोड़ रूपये है.
6. स्थिर कीमतों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय 76146 रूपये और प्रचलित कीमतों पर 100551 रूपये है.



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top