Rajasthan gk: Bandh Baretha, Bharatpur

Rajasthan gk: Bandh Baretha, Bharatpur rajasthan gk

बंध बरैठा, भरतपुर

सिंचाई, पेयजल, पर्यटन एवं मत्स्य पालन की चौमुखी सुविधा वाला बंद बरैठा जलक्रीडा शौकीनों का आदर्श स्थल है। इसके पास बने बंध बरैठा वन्यजीव अभयारण्य वन्य जीवन के संरक्षण स्थल के रूप में विकसित किया गया है। बरैठा के मनोहारी राज प्रसाद और आसपास के पर्वतीय क्षेत्र के नीचे इठलाती—मचलती काकुन्द नदी की जलधारा आसपास के अनेक वन उपवनों तथा बाग बगीचों की सिंचाई का प्रमुख स्रोत है। कुछ लोग बरैठा को महाभारत कालीन बैराठ का भी अपभ्रंश बताते हैं और इसे पांडवों के अज्ञातवास की स्थली भी कहकर संबोधित करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top