Historical Places of Banswara: Jain Mandir, Kalinjara

कलिंजरा का जैन मंदिर

बांसवाड़ा से 30 किलोमीटर दूर दक्षिण—पश्चिम में स्थित हिरन नदी के तट पर बसे कलिंजरा ग्राम के जैन मंदिर प्रसिद्ध है। यहां पर एक बड़ा शिखरबंद पूर्वाभिमुख जैन मंदिर है। इसके दोनो पार्श्वों में और पीछे एक—एक शिखरबंद मंदिर बना हुआ है और चारों तरफ देव कुलिकाएं हैं। यह मंदिर दिगम्बर जैनों का है और ऋषभदेव के नाम से विख्यात है। इसमें कई छोटी—बड़ी मूर्तियां हैं। एक मंदिर में पार्श्वनाथ जी खड़ी मूर्ति है जिसके आसन पर वि.स.1578 का लेख है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top